मुख्य सचिव से बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी दो विधायकों से होगी पूछताछ

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी(आप) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है;

Update: 2018-03-01 13:10 GMT

नयी दिल्ली। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी(आप) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पार्टी के दो विधायक पहले से ही इस मामले में जेल में हैं और अब दिल्ली पुलिस ने दो और विधायकों को घटना के संबंंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जनकपुरी विधायक राजेश रिषी और लक्ष्मी नगर के नितिन त्यागी को आज शाम पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुख्य सचिव के साथ कथित बदसलूकी की घटना 19 फरवरी की मध्य रात्रि को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई थी। इस मामले में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां और देवली के प्रकाश जारवाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। मुख्य सचिव के साथ घटना के दौरान श्री रिषी और श्री त्यागी भी मौजूद थे।

इस घटना के संबंध में पुलिस मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले चुकी है। उत्तरी दिल्ली के अतिरिक्त उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पर सीसीटीवी फुटेज जब्त करने के बाद कहा था कि इसमें समय 40 मिनट पीछे है। पुलिस ने मुख्य सचिव की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। 

Full View

Tags:    

Similar News