आप सांसद संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड

AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया। संजय सिंह को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस मामले में उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद कल शाम गिरफ्तार किया गया था।;

Update: 2023-10-05 16:56 GMT

नयी दिल्ली । AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया। संजय सिंह को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस मामले में उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद कल शाम गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह मीडिया से घिरे नजर आए। उन्होंने कहा- मोदीजी हारेंगे, वे चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

इस दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या आपने संजय सिंह का फोन कब्जे में ले लिया? इस पर ईडी के वकील ने हां में जवाब दिया. ईडी के वकील ने कोर्ट को कहा, "सजंय सिंह के फोन से जो कॉन्टेक्ट्स और डेटा मिले हैं उसके बारे में पूछताछ करने के लिए कस्टडी जरूरी है." इस पर कोर्ट ने कहा, "जब फोन आपके पास है तो फिर आरोपी के साथ आमना-सामना कराने की क्या जरूरत बचती है. आप डेटा वैसे भी निकाल सकते है." ED ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि सजंय सिंह के घर से जो सबूत मिले है, उसे लेकर पूछताछ करनी जरूरी है.

Tags:    

Similar News