मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ''आप'' ने किया भाजपा कार्यालय का घेराव

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया और उनकी रिहाई की मांग की

Update: 2023-04-13 05:27 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया और उनकी रिहाई की मांग की। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश के लोगों में भारी आक्रोश है। मोदी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारे नेताओं को जेल में डाल रही है। इनको लगता है कि इससे आप खत्म हो जाएगी।

इस प्रदर्शन के दौरान गोपाल राय ने कहा कि बुधवार को कोर्ट में मनीष सिसोदिया के पेशी थी। जिसको लेकर पूरे दिल्ली में हजारों लोग ने इकट्ठा होकर उनकी रिहाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की सरकार जनहित के सभी काम कर रही है लेकिन सरकार में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के नहीं होने से दिल्ली की जनता परेशान है।

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हमारे उपर बहुत सारी मुसीबतें आई। उस दौरान भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। हमने उस दौरान भी लाठियां खाई और आगे भी समाज को बेहतर बनाने के लिए लाठियां खाने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा की केंद्र सरकार षड़यंत्र के तहत सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के जेल में जितने दिन बढ़ रहे हैं, वो उतना ही दिल्ली और देशवासियों के दिलों में घर बनाते जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News