कॉजेल फीस वृद्धि पर आप ने किया सोनी के घर का घेराव
पंजाब सरकार की ओर से राज्य में सरकारी मेडीकल कालेजों की फीसों में की गई वद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी के निवास का घेराव किया।;
अमृतसर। पंजाब सरकार की ओर से राज्य में सरकारी मेडीकल कालेजों की फीसों में की गई वद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी के निवास का घेराव किया। घेराव के समय मंत्री घर पर मौजूद नहीं थे।
आप यूथ विंग के प्रभारी और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक अमन अरोड़ा और यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिद्धू और माझा जोन के अध्यक्ष सुखराज सिंह बल्ल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओ ने पुतलीघर स्थित डीटीओ दफ्तर से श्री सोनी के घर की तरफ कूच किया लेकिन पुलिस बल ने उन्हे थोड़ी दूरी पर रोक लिया।
श्री हेयर ने कहा कि अकाली दल बादल की सरकार की तरह कैप्टन सरकार ने भी निजी मेडीकल एजुकेशन माफिया के समक्ष घुटने टेक कर आम घरों के होनहार बच्चों के डाक्टर बनने के सपने को चूर-चूर कर दिया है, क्योंकि दलित-गरीब या कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चे इतनी फीस अदा नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि यदि दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने मेडीकल कालेजों में एम.बी.बी.एस की पांच वर्षों की पढ़ाई सिर्फ 20-22 हजार रुपए में करवा सकती है तो पंजाब में यही फीस लाखों रुपए में क्यों वसूली जाती है। उन्होंने कहा कि बेशक मंत्री ओ.पी. सोनी आज घर छोड़ कर भाग गए है, परंतु जब तक फीसों में वृद्धि वापस नहीं ली जाता, तब तक ‘आप की यूथ ब्रिगेड विरोध जारी रखेगी।
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में सरकार ने लगभग 750 करोड़ रुपए शराब और 250 करोड़ रुपए रेत माफिया का छोड़ सकती है तो डाक्टर बनने के इच्छुक पंजाब के नौजवान लडक़े-लड़कियों को 10 करोड़ रुपए की रियायत क्यों नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि 2022 में राज्य में आप पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर मेडीकल शिक्षा हर होनहार और होशियार बच्चों को दिलाई जाएगी।