पेट्रोल मुल्य वृद्धि के खिलाफ आप ने फूंका पुतला

देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल के मुल्यों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लक्ष्मीनगर टी-प्वाइन्ट, मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन किया

Update: 2017-09-23 16:07 GMT

नई दिल्ली। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल के मुल्यों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लक्ष्मीनगर टी-प्वाइन्ट, मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई का पुतला दहन भी किया गया। वहीं, प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे स्थानीय विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि यह कैसी अजीब सी बात है कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार मे पेट्रोल पदार्थों के दाम आधे हो चुके हैं तब भी देश मे लोगों को इसका लाभ नही मिल रहा है।

विधायक ने कहा कि मोदी सरकार कम दाम पर मिलने वाले पेट्रोल के फायदें का मौका देशवासियों से छीन रही है और लोगों की जेब से खिलवाड़ कर रही है। इसका असर लोगों के रोजाना के बजट पर भी पड़ रहा है। उधर, दीक्षित ने कहा कि रोजाना पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी मोदी सरकार की सोची समझी रणनीति का ही हिस्सा है इसके जरिए सरकार धीरे धीरे लोगों की जेब काट रही है।

जबकि पेट्रोल के घटे दामों का लाभ गिने चुने लोगों और तेल कम्पनियों को पहुंचा रही है। इस अवसर पर मनोनीत निगम पार्षद राज गर्ग, अधिवक्ता शरद दीक्षित, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

ह, रविन्द्र कोचर, आर पी सिन्ह, इन्दु गोसाई, बल्विन्दर सिह, कुलदीप सिह,  रियासुद्दिन सैफी, ए आर शुक्ला,  गान्धी गौतम, अनिस उल हक,  लोकेश कौशिक, शोकत अली आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News