आप ने कांग्रेस एवं भाजपा पर लगाया विधायक की आवाज दबाने का आरोप

राजस्थान में आप अजमेर जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका ने कांग्रेस और भाजपा पर विधायक की आवाज दबाने का आरोप लगाया है;

Update: 2023-07-25 09:02 GMT

अजमेर ।राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) अजमेर जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका ने कांग्रेस और भाजपा पर विधायक की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।

श्री नरुका ने एक निर्वाचित विधायक को सदन में बोलने न देने पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरासर लोकतंत्र के विपरीत तथा सदन की मर्यादा के खिलाफ है कि विधायक राजेन्द्र गुढ़ा को बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि शेष सत्र के लिए उन्हें निलंबित करना अपने आप में इस बात को इंगित करता है कि गुढ़ा के खुलासे वाले दावे से सरकार डर रही है।

श्री नरुका ने कहा कि जिस विधायक की मदद से गहलोत सरकार बची वही विधायक आज सच बोलने की सजा भुगत रहा है जिसको प्रदेश की जनता समझ रही है। उन्होंने कहा कि वस्तु स्थिति यह है कि लाल डायरी में कुछ तो ऐसा है जिससे सरकार की जड़े हिल सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News