आप ने भाजपा पार्षद पर लगाया निगमकर्मी से मारपीट का आरोप

आम आदमी पार्टी ने आज आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों पर निगम और केंद्र में सरकार होने का नशा इस कदर छाया है कि वह किसी को कुछ समझते ही नहीं है;

Update: 2017-09-19 13:32 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों पर निगम और केंद्र में सरकार होने का नशा इस कदर छाया है कि वह किसी को कुछ समझते ही नहीं है और सरकारी कर्मचारियों तक से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। भाजपा की एक और पार्षद अनीता तंवर के पति और कुछ सहयोगियों ने निगम के एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की है।

पुलिस ने आनाकानी के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी के खिलाफ  अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पार्टी की विधायक एंव विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिरला ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गत 14 सितम्बर को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में छतरपुर वार्ड से बीजेपी पार्षद अनीता तंवर ने निगम के एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट की है। दरअसल पार्षद ने निगम सफाईकर्मी को अपने दफ्तर में बुलाया जहां पहले से पार्षद के पति और उनके साथ कुछ सहयोगी मौजूद थे जिन्होंने बिना किसी बात के सफाईकर्मी से मारपीट की।

 महरौली थाने में इस मामले की एफआईआर दर्जर् हो गई है। लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है। आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पार्षद एंव निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा की नजफगढ़ विधानसभा के ईसापुर वार्ड से पार्षद और जोन की डिप्टी चेयरमैन सुमन डागर पर उद्यान विभाग के एक अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया था। 

Full View

Tags:    

Similar News