आमिर खान-किरण राव ने किया तलाक़ का ऐलान

आमिर खान और किरण राव ने शनिवार को अपने अलग होने का ऐलान करते हुए एक बयान जारी किया था. उन्होंने बताया था कि वह 15 साल कि शादी के बाद अब अपने रास्ते अलग करने जा रहे हैं.;

Update: 2021-07-04 15:38 GMT

इसके बाद आमिर खान और किरण राव के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इंटरव्यू के वीडियो में किरण राव और आमिर खान साथ बैठे नज़र आये. आमिर खान ने कहा - 'आपको बहुत दुख हुआ होगा. शॉक लगा होगा. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत कुछ हैं. हम एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में चेंज आया है लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं.
आमिर खान और किरण राव के स्टेटमेंट में यह लिखा था - 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.'
आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की थी और अब 15 साल बाद वे अलग हो रहे हैं.

Tags:    

Similar News