आमिर ने चीन के लोगों से की फिल्म हिचकी देखने की गुजारिश की

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने चीन में रहने वाले अपने प्रशंसकों से रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी देखने की गुजारिश की

Update: 2018-10-11 13:51 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने चीन में रहने वाले अपने प्रशंसकों से रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी देखने की गुजारिश की है।

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने चीन में जोरदार कमाई की थी। चीन में रहने वाले आमिर के प्रशंसक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंजतार करते हैं। आमिर ने चीन में रहने वाले अपने प्रशंसकों से रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी देखने की गुजारिश की है।

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज होने जा रही है। आमिर खान इस फिल्म को चीन में प्रमोट करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो डालकर कहा, ‘चीन में मेरे दोस्तों को नमस्कार। भारत की एक अभिनेत्री और मेरी दोस्त रानी मुखर्जी ने एक फिल्म ‘हिचकी’ की है। यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी, मैंने यह फिल्म देखी है, इसकी कहानी बहुत जानदार है और रानी ने इसमें शानदार काम किया है।

आमिर ने कहा, ‘सुंदर कहानी के साथ यह एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि आप जाकर यह फिल्म देखेंगे और इसका आनंद उठाएंगे।’
 

Tags:    

Similar News