बिहार में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार में रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 15:51 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के बाराडीह गांव निवासी शंकर राम (32 वर्षीय) बारात में शामिल होने के बाद देर रात अपने घर वापस लौट रहा था तभी तीस-चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।