गुजरात : नकली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार
गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-16 15:35 GMT
राजकेाट। गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर लक्ष्मण झूला पार्क शेरी-3 के एक मकान पर तड़के छापा मारा गया।
इस दौरान मकान में रह रहे नकली नोट छापने वाले अरविंद डी अकबरी को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया ।
वहां से 2000 रुपये के 33, 500 रुपये के 12 तथा 200 रुपये के 15 नकली नोट में कुल 75 हजार रुपये, 500 रुपये के चार असली नोट तथा झेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर, दो मोबाइल फोन तथा नकली नोट छापने का सामान जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।