लखनऊ में ठेला चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नाका क्षेत्र में ठेला चलाने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 17:15 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नाका क्षेत्र में ठेला चलाने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुराना बेगमखेड़ा राजेन्द्र नगर निवासी 35 वर्षीय रामू रावत अपने कमरे में पंखे में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।
उन्होंने कहा कि रामू ठेला चलाकर परिवार का गुजर-बसर करता था। पुलिस छानबीन कर रही है।