नया रायपुर में रिवाल्वर लेकर खुलेआम घूम रहा था युवक, गिरफ्तार
नया रायपुर में अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है हो सकता है आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था;
रायपुर। नया रायपुर में अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है हो सकता है आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा बड़ा सवाल यह है कि उसे पिस्टल कहा से मिला क्या प्रदेश में भी हथियारों की तस्करी होने लगी है।
राखी थाना पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की डस्टर कार में चालक अपने पास रिवाल्वर लेकर मिनी मार्केट सेक्टर 29 की तरफ जा रहा है सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया उसकी तलाशी लेने पर एक रिवाल्वर बरामद हुआ पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम हैदर अली बताया है जो कि राजतालाब रहने वाला है पूछताछ में पुलिस उससे यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसे यह रिवाल्वर कहा से मिला है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।