सूरतगढ़ के पास रेल की चपेट में आने से एक युवक की मौत
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ शहर के समीप रेलगाड़ी की चपेट में आने से आज एक युवक की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-09 16:48 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ शहर के समीप रेलगाड़ी की चपेट में आने से आज एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे किशनपुरा आबादी से आगे यह युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। युवक के हाथ पर महेश नाम गुदा हुआ है। उसकी जेब में दो-तीन पर्चियां मिली हैं। एक पर्ची पर लिखा हुआ है कि सूरतगढ़ जाने वाली रेल गाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक से चलेगी।
पुलिस ने बताया कि रेल लाइन पार करते समय या रेल लाइन के साथ चलते समय मालगाड़ी के आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया। युवक के शव को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।