हुक्का लाउन्ज में पार्टी करते युवक युवती गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक हुक्का लाउन्ज में पार्टी करते 34 युवक युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;

Update: 2020-07-24 12:55 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक हुक्का लाउन्ज में पार्टी करते 34 युवक युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुरा में एक मॉल के समीप स्थित इस हुक्का लाउन्ज में कल मध्य रात्रि शाहपुरा पुलिस के साथ ही अपराध शाखा पुलिस ने दबिश दी, जिसमें वहां जन्मदिन की पार्टी मनाते 27 युवक और 7 युवतियों को पकडा गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 144 के उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

घटना के बाद अपराध शाखा पुलिस द्वारा हुक्का लाउन्ज को सील कर दिया गया। पुलिस ने मौके से अवैध शराब सहित अन्य सामग्रियों को भी अपने कब्जे में लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News