जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ी महिला की गिरकर मौत

महाराष्ट्र में नासिक शहर के सिडको इलाके में जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी महिला के बिजली के खंभे पर गिर जाने से मौत हो गयी।;

Update: 2020-06-15 09:48 GMT

नासिक। महाराष्ट्र में नासिक शहर के सिडको इलाके में जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी महिला के बिजली के खंभे पर गिर जाने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिवशक्ति चौक निवासी 62 वर्षीय महिला केशर रविवार को एक पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ने का प्रयास कर रही थी। इसी दाैरान संतुलन बिगड़ जाने पर वह पास ही स्थित एक बिजली के खंभे पर गिर गयी , जिससे उसे करंट लगा और बुरी तरह झुलस गयी। महिला को उसके पति ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला की मौत पेड़ से गिरने के बाद हुई अथवा बिजली का करंट लगने से हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News