मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत, बच्ची घायल
गाजियाबाद में 30 घंटे में तीसरा मकान गिर गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था
गाजियाबाद। गाजियाबाद में 30 घंटे में तीसरा मकान गिर गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था। ताजा मामला गाजियाबाद साहिबाबाद के विक्रम एन्क्लेव इलाके का है, जिसमें 16 साल की मासूम हादसे में बाल-बाल बच गई है।
एनसीआर पर बारिश कहर बनकर टूटी है। लोनी के दो हादसों को अभी तक गाजियाबाद के लोग भूल भी नहीं पाए थे कि तीसरा हादसा हो गया है। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के विक्रम एन्क्लेव में एक घर की छत का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया है। घर में एक महिला और 16 साल की बेटी मौजूद थी।
छत का लेंटर सीधे महिला के ऊपर जा गिरा। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि16 साल की लड़की बाल-बाल बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी श्लोक कुमार के मुताबिक, हादसे वाले घर में कुछ कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा था।
जिसकी वजह से हादसा होना प्रतीत होता है, लेकिन लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से छत का लेंटर कमजोर होना भी इसकी वजह माना जा रहा है।