उच्चदाब लाइन की चपेट में आकर एक महिला की मौत
मध्यप्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में आज बिजली की उच्चदाब (हाईटेंशन) लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी।;
गुना । मध्यप्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में आज बिजली की उच्चदाब (हाईटेंशन) लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुलाबगंज इलाके की खेजरा रोड बस्ती निवासी तेइस वर्षीय आरती विश्वकर्मा नाम की महिला की करंट लगने से मौत हुयी। आरती के मकान के लगभग ऊपर से जा रही उच्चदाब लाइन की चपेट में आने से उसकी करंट लगने से मौत हो गयी।
इस अंचल के रहवासी लाइन शिफ्ट कराने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है।
इसके पहले शनिवार को जिले के ककवासा गांव के समीप बिजली संबंधी कार्य कर रहे एक लाइनमैन की तार में अचानक करंट प्रवाहित होने के कारण मौत हो गयी। लाइनमैन कमलेश एक खंबे के ऊपर चढ़कर लाइन संबंधी कार्य कर रहा था, तभी अचानक लाइन में करंट प्रवाहित हो गया। उसका शव खंबे पर ही काफी देर तक लटका रहा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।