दिल्ली में रूममेट ने की पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या

दिल्ली के ओल्ड सीलमपुर इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसके रूममेट पर ही है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है;

Update: 2024-06-10 12:21 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड सीलमपुर इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसके रूममेट पर ही है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

मृतक की पहचान रब्बानी (25) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम 4.30 बजे ओल्ड सीलमपुर के गली नंबर 7 में रहने वाला रमजान थाने आया। उसने बताया कि उसके रूममेट की एक तीसरे रूममेट शाहिद ने हत्या कर दी है। शाहिद भी पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला है।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को कमरे में मृत पड़ा पाया। उसका गला रेता गया था।

शहादरा के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया, "जांच में पता चला कि उस कमरे में सात लोग रहते थे, लेकिन चार लोग चार दिन पहले ही कमरा छोड़ चुके थे। सभी गांधी नगर मार्केट में मजदूर/दर्जी के रूप में काम करते हैं।"

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अब तक की जांच में शाहिद हुसैन लस्कर पर संदेह है जो फिलहाल फरार है।

Full View

Tags:    

Similar News