मोतीलाल वोरा के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुख
कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का सोमवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का सोमवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल वाेरा ने दिल्ली के फोर्टिंस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह वर्ष 2000 से 2018 तक पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे। श्री वोरा का कल 20 दिसंबर को 93वां जन्मदिन था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण मोतीलाल वोरा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह उत्तरप्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे। वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अनुभवी संगठनकर्ता और प्रशासक बताया है।
Shri Motilal Vora Ji was among the senior-most Congress leaders, who had vast administrative and organisational experience in a political career that spanned decades. Saddened by his demise. Condolences to his family and well-wishers. Om Shanti: PM @narendramodi
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मोतीलाल वोरा का निधन काफ़ी दुःखद है। वे लम्बे समय तक सार्वजनिक जीवन में रहे और अनेक पदों पर उन्होंने काम किया। जब वे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल थे तब मुझे भी उन्हें क़रीब से जानने और समझने का मौक़ा मिला।
उन्होंने कहा कि वह एक सौम्य एवं अनुभवी राजनेता के रूप में सभी दलों में सम्मान पाते थे।
वे एक सौम्य एवं अनुभवी राजनेता के रूप में सभी दलों में सम्मान पाते थे। दुख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार और उनके समर्थकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। ॐ शान्ति!
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
Heartfelt condolences at the demise of senior Congress leader, Sh. Motilal Vora ji. He was our senior most leader, who spent his entire life serving the Congress Party as union minister, as Chief Minister of MP, as UP Governor, General Secretary & Treasurer of AICC.
He was a veteran leader of such extraordinary personality, whose life was dedicated to the Congress. He worked dedicatedly for the party until his last breath. His demise is a huge loss to the party. May his family & supporters find strength. May his soul rest in peace.
बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा जी का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है।
ज़मीनी स्तर से राजनीति शुरु करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे।
उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी।
मैंने अपनी राजनीति का ककहरा जिन लोगों से सीखा उनमें बाबूजी एक थे।अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक वे हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक पथ प्रदर्शक थे।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति:
बाबू जी श्री मोतीलाल वोरा जी के दुखद निधन पर छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक तीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया है।
मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी माना जाता था। मोतीलाल वोरा वर्ष 1970 में कांग्रेस में शामिल हुए और वर्ष 1972 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने। इसके बाद 1977 और 1980 में भी विधायक चुने गए। मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसम्बर 1928 को हुआ।