महराजगंज में बस-ट्रक में जबरदस्त टक्कर, 19 घायल, 3 गंभीर,

उ.प्र. के जनपद महराजगंज में रविवार की सुबह एक रोडवेज बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए;

Update: 2018-09-10 00:57 GMT

महराजगंज। उ.प्र. के जनपद महराजगंज में रविवार की सुबह एक रोडवेज बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहरौली के पास गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस (यूपी 56 टी 4088) और ट्रक (यूपी 53 ईटी 4112) में टक्कर हो गई। बस और ट्रक की टक्कर में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक पलट गया। इस हादसे का कारण ट्रक की तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। 

दोनों वाहनों में टक्कर के कारण 19 लोग घायल हो गए, जिसमें अधिकतर बस सवार बताए जा रहे हैं। सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों में तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। महराजगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News