पुलवामा में मुठभेड़ एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलाें और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो आतंकवादी फरार हो गये;

Update: 2018-12-28 17:01 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलाें और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो आतंकवादी फरार हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा में अवंतीपोरा के पर्वतीय बागान रिंजीपोरा बांदेरपोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज सुबह एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबल के जवान अभियान के दौरान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो भाग निकलने में कामयाब हो गए।

मारे गये आतंकवादी की पहचान पुलवामा के क्विल गांव निवासी इशफाक युसूफ वानी के रूप में हुई है। मुठभेड़ समाप्त हो गयी है। 
प्रशासन ने त्राल, पुलवामा और अवंतीपोरा में किसी भी किस्म की अफवाह फैलने से रोकने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी है। इस बीच अवंतीपोरा के इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सभी कक्षाएं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं तथा छात्रों एवं शिक्षकों को घर लौट जाने का निर्देश दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News