बिहार: तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत
बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव में आज तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-20 11:40 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव में आज तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रूदलपुर गांव निवासी नंदू शर्मा का पुत्र नीरज शर्मा (16) विश्वकर्मा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गांव के एक तालाब में गया था जहां गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।