अजमेर में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोर की मृत्यु
राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में रेलगाड़ी की चपेट में आने से आज एक किशोर की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-14 15:53 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में रेलगाड़ी की चपेट में आने से आज एक किशोर की मृत्यु।
पुलिस के मुताबित क्षेत्र के होकरा गांव के निकट रेलगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी पर पुष्कर पुलिस एवं जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके हाथ पर दिल के निशान पर एस लिखा हुआ है। किशोर करीब सोलह वर्ष का बताया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि शव को पुष्कर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त की कोशिश करी जा रही है।