अफगानी सेना की कार्रवाई में तालिबान के एक कमांडर ढेर

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगार में सेना की कार्रवाई में तालिबान का एक कमांडर ढेर हो गया।;

Update: 2019-08-16 13:18 GMT

पुल-ए-आलम। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगार में सेना की कार्रवाई में तालिबान का एक कमांडर ढेर हो गया।

सेना की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक प्रांतीय राजधानी पुल-ए-आलम के बाहरी छोर पर पदखाब में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ा था । अभियान के दौरान तालिबान का एक कमांडर मावलावी कुदरातुल्ला ढेर हो गया।

बयान में कहा गया कि मृत आतंकवादी लाेगार प्रांत में आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में संलिप्त था। 

तालिबान ने अभी इस पर कोई टिप्पणीं की है।

 

Full View

Tags:    

Similar News