राजधानी की सड़क पर कार में अचानक लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी के लाेदी रोड थानार्न्तगत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के सामने आज एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जल गई;

Update: 2017-11-21 22:50 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के लाेदी रोड थानार्न्तगत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के सामने आज एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जल गई।

गाड़ी के चालक ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी चरणजीत ने यूनीवार्ता को बताया कि वह अपनी सैंट्रो कार (डी में सीएनजी भराने के लिए जनपथ जा रहे थे तभी गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा। धुंआ देखकर वह गाड़ी रोककर बाहर निकल आए । इसके बाद गाड़ी में आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते वह धू -धू कर जलने लगी।

हादसे के कारण सड़क पर यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा। चरणजीत ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन दमकल गाड़ी को पहुंचने में आधा घंटा लग गया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।

Full View

Tags:    

Similar News