लखनऊ में एक तस्कर गिरफ्तार, 200 ग्राम माॅरफीन बरामद
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 200 ग्राम मॉरफीन बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-02 01:49 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 200 ग्राम मॉरफीन बरामद की, जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने पालिटेक्निक कॉलजे के निकट एक सुलभ शौचालय के पास से मॉफीन बेचने की फिराक में बैठे सलमान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से 200 ग्राम माॅरफीन बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से कानपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने बताया कि वह माॅरफीन बेचने के अलावा चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।