आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है
By : एजेंसी
Update: 2018-06-09 10:35 GMT
मेलबर्न । आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया परिवहन सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि सिंगल इंजन का सेसना 172 विमान शुक्रवार को रिहायशी इलाके के करीब ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
पुलिस का कहना है कि इस हादसे में विमान में आग लग गई, जिसमें एक की मौत हो गई।उन्होंने कहा, "एक शख्स मृत पाया गया है लेकिन अभई उसकी औपचारिक रूप से पहचान नहीं हुई है।"दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में रिहायशी इमारतों से कुछ ही मीटर की दूरी पर विमान का मलबा देखा जा सकता है।