संथाल परगना के कई जिलों में चल रहा डेमोग्राफी चेंज का गंभीर खेल : डॉ. आशा लकड़ा

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने संथाल परगना के कई जिलों में डेमोग्राफी चेंज के आरोप लगाए हैं;

Update: 2024-07-29 09:08 GMT

रांची। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने संथाल परगना के कई जिलों में डेमोग्राफी चेंज के आरोप लगाए हैं।

डॉ. आशा लकड़ा ने रविवार को रांची के राजकीय अतिथिशाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि संथाल परगना के कई जिलों में घुसपैठियों द्वारा डेमोग्राफी परिवर्तन का काम किया जा रहा है। संथाल परगना के गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका जिलों में घुसपैठियों द्वारा जनसांख्यिकी परिवर्तन का गंभीर खेल खेला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संथाल जिलों का भ्रमण कर वहां की स्थिति का आकलन किया है और रिपोर्ट तैयार की है। अब ये रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन सभी जिलों में आदिवासियों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। इसके साथ ही भूदान के नाम पर डेमोग्राफी चेंज का खेल जारी है। इन जिलों में कार्यरत अधिकारी मौन हैं। ऐसे गंभीर मुद्दों पर उनकी भी सहभागिता सामने आ रही है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने डेमोग्राफी चेंज से जुड़े कुछ आंकड़े भी बताए।

Full View

Tags:    

Similar News