सीरिया के सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमला, सेना ने बताया दुश्मन की नई रणनीति का हिस्सा

सीरियाई सेना ने कहा है कि हमा और अलेप्पो के ग्रामीण क्षेत्रों में कई सैन्य ठिकानों पर रॉकेटों से हमला किया गया है और यह दुश्मन की नई रणनीति का हिस्सा है;

Update: 2018-04-30 14:36 GMT

अम्मान। सीरियाई सेना ने कहा है कि हमा और अलेप्पो के ग्रामीण क्षेत्रों में कई सैन्य ठिकानों पर रॉकेटों से हमला किया गया है और यह दुश्मन की नई रणनीति का हिस्सा है। 

     


सेना की तरफ से सरकारी टेलीविजन पर जारी एक बयान में कहा गया कि प्रक्षेपास्त्र से यह हमला रात साढ़े दस बजे किया गया अौर ग्रामीण हमा और अलेप्पो में सेना के कुछ ठिकानों पर रॉकेट से नये हमले किए गए ।

इससे पूर्व सरकारी टीवी ने कहा कि ग्रामीण हमा प्रांत में एक के बाद एक धमाके सुने गए और विभाग इसका पता लगाने में जुटा है। 

    

सूत्राें ने कहा कि सेना के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया जिसे ब्रिगेड 47 के नाम से जाना जाता है, यह हमा शहर के करीब है। यह व्यापक रूप से ईरान समर्थित शिया आतंकवादियों की भर्ती केंद्र के रूप में जाना जाता है। ये आतंकवादी राष्ट्रपति बशहर अल-अशद की समर्थक सेनाओं के साथ संघर्षरत हैं।

एक खुफिया सूत्र ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ईरान समर्थित आतंकवादी कमांड केंद्रों पर मिसाइलों से कई हमले किए गए जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी तथा कई घायल हो गए। 

Full View

Tags:    

Similar News