अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 66,627 नये मामले

कोरोना वाइरस (कोविड-19) से पूरे विश्व में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 66,627 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32,06,477 पहुंच गयी है;

Update: 2020-07-11 22:57 GMT

वाशिंगटन। कोरोना वाइरस (कोविड-19) से पूरे विश्व में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 66,627 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32,06,477 पहुंच गयी है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार इससे एक दिन पहले 63,200 नये मामले सामने आये थे।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में मृतकों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 802 लोगों की मौत हुई जबकि इससे एक दिन पहले 990 लोगों की मौत हुयी थी।

संक्रमण और मौत दोनों ही मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर है। देश में कोरोना से अब तक 1,34,130 लोगों की मौत हुयी है। देश में अब तक कोरोना से 9,83,000 से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना से पूरे विश्व में अब तक लगभग 1,25,54,059 लोग संक्रमित हुए हैं और 5,61,244 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 69,10,994 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News