घरेलू विवाद से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या
झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा में घरेलू विवाद से परेशान एक व्यक्ति ने आज गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-03 06:10 GMT
गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा में घरेलू विवाद से परेशान एक व्यक्ति ने आज गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान राजेश कुमार भगत के रूप में की गई है। आज सुबह उसके पिता श्रीधर गोपाल भगत ने जब दुकान का शटर खोला तो बेटे को फंदे से लटकता पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों एवं पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने प्रत्येक बिंदु पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।