संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया व्यक्ति फरार
केरल के पलक्कड़ में संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया एक और व्यक्ति सोमवार तड़के फरार हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-15 15:42 GMT
पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ में संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया एक और व्यक्ति सोमवार तड़के फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिद्दीकी नाम का यह व्यक्ति एर्नाकुलम के कदावंत्रा का रहने वाला है।
पिछले सप्ताह तमिलनाडु के पलानी से पलक्कड़ पहुंचे व्यक्ति को बाद क्वारंटाइन किया गया। व्यक्ति में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षण पाये गये थे और उसकी जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकि है।
जिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया एक लॉरी चालक भी पिछले सप्ताह भाग गया था।