मुरैना में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-25 11:46 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। वह अपनी पुत्र के मन पसंद लड़के से शादी कर लेने के चलते नाराज था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नगरा थाना क्षेत्र के ओरेठी गांव के बृजराज सिंह तोमर (45) की बेटी ने अपनी मर्जी से अपने मन पसन्द युवक से शादी करने के बाद न्यायालय में पिता के खिलाफ बयान दे दिया।
इस कारण पिता बृजराज तनाव में चल रहा था। कल रात उसने जहर खा लिया। उसे तत्काल उपचार के लिये पोरसा के अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।