एक व्यक्ति ने की खुदकुशी
गुजरात में राजकोट शहर के आजी डैम क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-27 20:03 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के आजी डैम क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि सुबह विपश्यना साधना सेंटर निवासी गोरधनभाई झाला (60) ने अपने ही घर में किसी कारण से जहरीला पदार्थ पी लिया।
उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।