मध्यप्रदेश में ट्रक से एक यात्री बस की टक्कर, 11 की मौत
मध्यप्रदेश के गुना जिले के रूठियाई के पास आज सुबह खडे ट्रक से एक यात्री बस के टकरा जाने से ग्यारह लोगों की मौत हो गयी और बीस घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-21 10:35 GMT
मध्यप्रदेश में ट्रक से एक यात्री बस की टक्कर, 11 की मौत
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के रूठियाई के पास आज सुबह खडे ट्रक से एक यात्री बस के टकरा जाने से ग्यारह लोगों की मौत हो गयी और बीस घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा से गुजरात के अहमदाबाद जा रही बस अागरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेहरी गांव के समीप सडक पर खडे एक ट्रक से टकरा गयी।
इस भीषण दुर्घटना में बस सवार आठ यात्रियों की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दमतोड दिया। घायल बीस यात्रियों को गुना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।