यूपी के मैनपुरी में दबंगों ने की वृद्ध की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में दबंगों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-21 11:36 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में दबंगों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने आज बताया कि क्षेत्र के नगला मई गांव में दबंग, रामवीर, अंजू, रूपेश, हरि बाबू ने गुरुवार देर रात रंगबाजी के चक्कर में दहशत फैलाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
फायरिंग होने से गांव में अफरा तफरी मच गई, इसी बीच दबंगों की गोलियों का शिकार वृद्ध दलवीर हो गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।