केरल में कुएं से एक नन का शव बरामद ​​​​​​​

केरल में एक कॉन्वेंट (मठ) के कुएं से एक नन का शव बरामद हुआ;

Update: 2018-09-09 12:52 GMT

पठानपुरम (केरल) । केरल में एक कॉन्वेंट (मठ) के कुएं से एक नन का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

शव की पहचान 54 वर्षीय नन सुजन के रूप में हुई है, जो पठानपुरम के सेंट स्टीफेंस स्कूल में पढ़ाती थी। 

पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे के आसपास माउंट टाबोर कॉन्वेंट के कर्मियों ने सबसे पहले कुएं के पास खून के निशान देखें और फिर कुएं के भीतर शव को तैरते देखा।

सुजन पिछले 12 सालों से स्कूल में पढ़ा रही थीं। 

स्कूल और कॉन्वेंट दोनों को कोट्टायम-मुख्यालय मलंकारा सीरियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च द्वारा संचालित किया जाता है।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Tags:    

Similar News