पालघर में ड्रग्स के साथ एक नाइजीरियन गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर ज़िला ग्रामीण पुलिस ने नाइजीरिया के एक नागरिक से 3.32 लाख रुपये की ड्रग बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 17:22 GMT
पालघर । महाराष्ट्र के पालघर ज़िला ग्रामीण पुलिस ने नाइजीरिया के एक नागरिक से 3.32 लाख रुपये की ड्रग बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पालघर पुलिस जनसंपर्क अधिकारी हेमंत काटकर ने बताया कि आरोपी की पहचान लेसन ऐमान्युल (57) के रूप में हुई है। वह नाइजीरिया का नागरिक है। पुलिस ने शनिवार शाम साढ़े पांच बजे 5.30 बजे तुलिंज पुलिस थाना के पास एक मिठाई की दुकान से उसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 32 ग्राम कोकीन बरामद किया है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तीन लाख 32 हजार कीमत है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।