रेडियो श्रोताओं के बीच एक नया रिश्ता बना,जीवन की बहुत बड़ी पूँजी -रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने डॉ. रमन सिंह ने अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ के तीन साल पूरे होने पर खुशी जताई और श्रोताओं से मिले प्रतिसाद पर उनके प्रति आभार प्रकट किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-12 16:54 GMT
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने डॉ. रमन सिंह ने अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ के तीन साल पूरे होने पर खुशी जताई और श्रोताओं से मिले प्रतिसाद पर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
डा.सिंह ने आज आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 36वीं कड़ी में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए मेरे और लाखों श्रोताओं के बीच एक नया रिश्ता बना, जो मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूँजी है। देश के लाखों रेडियो श्रोताओं ने तथा विभिन्न टेलीविजन चैनलों के दर्शकों ने इस कार्यक्रम को सुना और देखा। साथ ही बहुत से सवाल भी किए।
उन्होने कहा कि श्रोताओं की जिज्ञासाओं का जवाब देते हुए भी मुझे बहुत अच्छा लगा।