अमरनाथ गुफा के लिए श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना
दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आज सुबह श्रद्धालुओं का नया जत्था आधार शिविर से रवाना हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 10:55 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आज सुबह श्रद्धालुओं का नया जत्था आधार शिविर से रवाना हुआ। गत 29 जून से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक 90 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
यह यात्रा 40 दिन तक चलेगी और श्रद्धालु बालताल और पहलगाम मार्ग से गुफा की ओर रवाना हो रहे है। एक यात्रा अधिकारी ने यूनीवार्ता को पंजतरनी में रात्रि में ठहरे हुए श्रद्धालुओं ने सुबह पवित्र गुफा के दर्शन किये। उन्हाेंने बताया कि यात्रा के सातवें दिन कल 10,561 यात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किये थे।