हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए नया जत्था रवाना

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए आज बालटाल और जम्मू यात्री निवास से ‘बम बम भोले’ उद्घोष के साथ से यात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ;

Update: 2017-07-15 12:42 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए आज बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर तथा जम्मू यात्री निवास से ‘बम बम भोले’ उद्घोष के साथ से यात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ। 

जम्मू आधार शिविर के भगवती नगर से 132 वाहनों में 3398 श्रद्धालुओं का नया जत्था सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के लिए रवाना हुआ।  यात्रा प्रबंधन अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि दोनों मार्गों बालटाल और परंपरागत पहलगाम यात्रा मार्ग पर यात्रा शांतिपूर्ण चल रही है और माैसम भी सुहावना बना हुआ है। 

जम्मू आधार शिविर से श्रीनगर की ओर रवाना हुए 3398 श्रद्धालुओं में से 2535 पुरुष, 758 महिलाएं, पांच किन्नर और 100 साधु शामिल हैं। ये 132 वाहनों से श्रीनगर के लिए रवाना हुए जिनमें 63 बसें और 69 हल्के वाहन हैं। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यात्रा का 16वां दिन था और 9719 श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किये। 29 जून से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक एक लाख 86 हजार श्रद्धालु गुफा के दर्शन कर चुके हैं। 

इस बीच पारंपरिक मार्ग पंजतरणी में कल रात से ठहरे हुए श्रद्धालु आज सुबह पवित्र गुफा की ओर रवाना हो गये । बालटाल से श्रद्धालुओं का नया जत्था पवित्र गुफा की ओर तड़के रवाना हो गया और ये श्रद्धालु 14 किलामीटर की पैदल यात्रा को तय करते हुए 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में दोपहर बाद पहुंचेंगे।  प्राप्त जानकारी के अनुसार परंपरागत यात्रा मार्ग पर रात में ठहरे श्रद्धालु आज सुबह पवित्र गुफा की ओर पैदल रवाना हो गये । 

Tags:    

Similar News