पवित्र गुफा के लिए नया जत्था रवाना

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और अाज श्रद्धालुओं का नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ;

Update: 2017-07-14 15:37 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और अाज श्रद्धालुओं का नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ।

20 जून से शुरू हुई इस सालाना यात्रा में अब तक एक लाख 77 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिये हैं।

यात्रा प्रबंधन अधिकारी ने यहां यूनीवार्ता को बताया कि सुबह जम्मू स्थित अाधार शिविर भगवती नगर से बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर के लिए 4100 से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक पहलगाम और लघु मार्ग बालटाल पर यात्रा शांतिपूर्ण चल रही है तथा मौसम सुहावना बना हुआ है।

उन्होंने कहा यात्रा कि कल (गुरुवार) को 15वां दिन था अाैर दोनों मार्गाें से 9197 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए।

इन श्रद्धालुओं को मिलाकर 29 जून से 13 जुलाई तक कुल एक लाख 77 हजार 134 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए हैं।

इस बीच पारंपरिक मार्ग पंजतरणी में कल रात से ठहरे हुए श्रद्धालु आज सुबह पवित्र गुफा की ओर रवाना हो गए हैं।

बालटाल से श्रद्धालुओं को नया जत्था पवित्र गुफा की ओर तड़के रवाना हो गया और ये श्रद्धालु 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में दोपहर बाद पहुंच जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परंपरागत यात्रा मार्ग पर रात में ठहरे श्रद्धालु आज सुबह पवित्र गुफा की ओर पैदल रवाना हो गए ।

Tags:    

Similar News