ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत दो घायल

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।;

Update: 2020-01-03 13:26 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम सुमन (19) कल अपने साथी ललित सुमन और मनोज गुर्जर के साथ सीप नदी के पुल बंजारा डेम से गांव मठेपुरा लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे विक्रम की मौत हो गयी और उसके दो साथी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News