महाराष्ट्र के जलगांव में एक नाबालिग ने की खुदकुशी

 महाराष्ट्र के जलगांव में एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली;

Update: 2021-02-18 11:32 GMT

जलगांव।  महाराष्ट्र के जलगांव में एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली।

नाबालिग ने जलगांव शहर के ब्रूकबोड कॉलोनी स्थित अपने घर में बुधवार को फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार बच्चे की पहचान भूषण कैलाश बोही (13) के तौर पर हुयी है। परिजनों के मुताबिक पीड़ित के पिता कैलाश रतन बोही पत्नी रत्नी, पुत्र भूषण (13) तथा विशाल (10), ससुर मांगो बोही तथा सास लक्ष्मीबाई के साथ ब्रूक बोड कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। 

भूषण दोपहर में अपने नाना-नानी के साथ बैंक गया था। वहां से, वह नसीराबाद स्थित एक टी दुकान पर गया, जहाँ उसकी माँ रत्ना और उसके पिता थे। भूषण ने वहां से घर की चाबी ली और अपने नाना-नानी को बताकर घर चला गया। दोपहर में जब भूषण की नानी घर लौटी, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। 

उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह चाय की दुकान पर आ गयी और बताया कि भूषणा घर का दरवाजा नहीं खोला तथा कोई जवाब नहीं दिया। उसके पिता को भी यह बात बतायी गयी।

इसके बाद भूषण के रिश्तेदार घर पहुंचे तथा दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए तो देखा कि भूषण फांसी के फंदे से झूल रहा है। इसके बाद लोग उसे एक सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News