ट्रक की टक्कर से एक युवक घायल
राजस्थान में शाहजहांपुर के नीमराना के समीप अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-13 12:41 GMT
जयपुर। राजस्थान में शाहजहांपुर के नीमराना के समीप अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार शाहजहांपुर टोल नाके के करीब आज तडके हुयी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुये व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुये युवक को टोल नाके के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया। टोलकर्मियों के अनुसार इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति का एक पैर कट कर अलग हो गया और ट्रक घायल व्यक्ति को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।