झारखंड में विक्षिप्त व्यक्ति ने शिक्षिका का सिर काटा
झारखंड के सरायकेला जिले में मंगलवार को एक विक्षिप्त व्यक्ति ने एक शिक्षिका का सिर काट दिया और इसके बाद वह कटे सिर को लेकर गलियों में घूमने लगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-04 01:40 GMT
रांची। झारखंड के सरायकेला जिले में मंगलवार को एक विक्षिप्त व्यक्ति ने एक शिक्षिका का सिर काट दिया और इसके बाद वह कटे सिर को लेकर गलियों में घूमने लगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुकुरू हेरेसा (35) खापसराय स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। जब भी वह स्कूल आती थीं तो हरी हेमब्रोम (45) उन्हें घूरा करता था।
मंगलवार को हरी ने सुकुरू को स्कूल से बाहर बुलाया। वह जैसे ही स्कूल परिसर से बाहर आईं, हरी ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि शिक्षिका का सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद हरी महिला का सिर लेकर घूमने लगा। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।