बच्चों की लड़ाई में व्यक्ति ने महिला की उंगली काटी
उत्तर प्रदेश में दो परिवारों के बच्चों के बीच हुई लड़ाई ने इतना बदसूरत मोड़ ले लिया कि बच्चों में से एक के पिता ने एक महिला की उंगली काट दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-06 13:42 GMT
अमरोहा। उत्तर प्रदेश में दो परिवारों के बच्चों के बीच हुई लड़ाई ने इतना बदसूरत मोड़ ले लिया कि बच्चों में से एक के पिता ने एक महिला की उंगली काट दी और एक धारदार हथियार उसके पति की आंख में घोंप दिया। अमरोहा नगर पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) रविंद्र सिंह ने कहा, "यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब दो परिवारों के बच्चे आपस में झगड़ गए। उनके माता-पिता ने हस्तक्षेप किया और माता-पिता में से एक ने दूसरे दंपति विजेंद्र और अनीता को गाली देना शुरू कर दिया।"
बहस के दौरान आरोपी ने अनीता पर हमला किया और विजेंद्र की आंख में धारदार हथियार से वार किया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।