सोशल मीडिया पर खूब उड़ा संसद में सो रहे सांसदों का मजाक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब संसद में इस बात से इनकार कर रही थीं कि भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है;
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब संसद में इस बात से इनकार कर रही थीं कि भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है, उसी समय उनके पीछे बैठे भाजपा सहयोगी उबासी के साथ ही नींद लेते हुए नजर आए। संसद सत्र को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों ने राज्यसभा में आर्थिक स्थिति पर बहस के दौरान संसद सदस्यों और मंत्रियों को सोते हुए देखा।
एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक सांसद सोते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वित्त मंत्री उस समय बोल रही थीं। जब वह अपने जवाब के साथ आगे बढ़ीं तो एक अन्य सांसद को भी सोते हुए देखा गया। इसके बाद वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को उन्हें नींद से जगाने की कोशिश करते हुए देखा गया।
सदन की कार्यवाही के बीच इस तरह से सोते हुए मंत्रियों के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम और चुटकुले बनाकर नेताओं पर खूब चुटकी ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कहा, "उनका भाषण केंद्र सरकार के साथी सांसदों और मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करने में विफल रहा, क्योंकि उनमें से कुछ को उनकी पीठ के पीछे से सोते हुए देखा गया।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "केवल अर्थव्यवस्था ही नहीं, उन्होंने मंत्रियों को भी सुला दिया।"
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर टिप्पणी की, "लोग वाकई में सत्र के दौरान सो रहे हैं! देश का भविष्य तय करने वाले सो रहे हैं।"
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "टॉपर्स बाहर चले गए, जबकि बैक बैंचर्स (पीछे बैठने वाले) कक्षा में सो रहे हैं।"