पंजाब के फगवाड़ा में एक मजदूर की हत्या
पंजाब के फगवाड़ा में आज सुबह एक मजदूर की लाश मिली जिसकी कल रात ईंटों से मारकर हत्या की गई थी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 16:52 GMT
फगवाड़ा । पंजाब के फगवाड़ा में आज सुबह एक मजदूर की लाश मिली जिसकी कल रात ईंटों से मारकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने बताया कि कला नंद (35) जो मूल रूप से बिहार के पुनिया गांव का निवासी है, की फगवाड़ा उप मंडल के मौली गांव में रक्तरंजित लाश मिली।
सतनामपुरा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच चल रही है।